Wednesday, August 13, 2008

स्वास्थ्य मीडिया फेलोशीप पर कार्यशाला

रांची : ०२.०८.2008 : हर नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार है तथा झारखंड में इस पर अभियान चलाना जरूरी है। यह बात आज सामाजिक कार्यकत्ताZ बलराम ने स्वास्थ्य पर मीडिया फेलोिशप पर आयोजित कार्यशाला में दी। उन्होंने कहा कि मीडिया को स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य में मौजूद कमियों को उजागर करने तथा सकारात्मक पहलुओं को भी सामने लाने की दिशा में ठोस प्रयास करने चाहिए। सिनी कार्यशाला में आयोजित कार्यशाला में मीडिया फेलोिशप के संयोजक विष्णु राजगढ़िया ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य समस्याओं, स्वास्थ्य सेवाओं तथा स्थितियों के बारे में शोध एवं रिपोर्टिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इनजेंडर हेल्थ से जुड़ीं डॉ क्रिस्टी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आजादी पूर्व काल से अब तक सरकारी प्रयासों की जानकारी देते हुए बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में नागरिकों की सहभागिता के उदाहरण प्रस्तुत किये। सामाजिक कार्यकत्ताZ गुरजीत, हलधर, अभिजीत एवं भाष्कर ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं समुदाय आèाारित निगरानी की अवèाारणा एवं प्रक्रिया की जानकारी दी। यह मीडिया फेलोिशप भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समुदाय द्वारा निगरानी कार्यक्रम का एक अंग है। झारखंड में इसका क्रियान्वयन सिनी (चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट) नामक संस्था कर रही हैंइसमें एनबीजेके, आइडीएफ तथा एकजुट नामक संस्थाएं जिला स्तर पर जननिगरानी का संचालन कर रही है । कार्यशाला में यह बात सामने आयी कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के संबंèा में जानकारी के अभाव के कारण व्यापक जनसमुदाय को इसका लाभ नहीं मिल पाताण् इसलिए मीडिया को इस दिशा में आगे आना चाहियेंइस दौरान राज्य में स्वास्थ्य का अिèाकार पर अभियान चलाने, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संबंèा में जागरूकता पैदा करने, ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य स्थितियों को सामने लाने तथा इस संबंèा में जनसमुदाय के दृिष्टकोण को सामने लाने संबंèाी रिपोर्टिंग एवं लेखन पर जोर दिय गयां। मीडिया फेलोिशप के लिए चयनित आठ पत्रकार अविनाश कुमार, युगेश्वर राम, प्रमोद कुमार, ऋषिकेश सिंहदेव, सलाउद्दीन, भिखारी साव, अपराजिता मिश्र एवं नीलमणि कुमार ने भी कार्यशाला में अपने विचार प्रकट किये।
विष्णु राजगढ़िया , संयोजक
मीडिया फेलोिशप

No comments: